News

8/17/2025 4:23:54 PM

सोनकर युवा मंडल के द्वारा धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व-अतिथियों को किया सम्मानित


दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::

रुड़की। पूर्वी अंबर तालाब में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोनकर युवा मंडल द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कलाकारों ने धूम मचा दी। इस अवसर पर, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें लोक नृत्य, संगीत और नाटक शामिल थे। इस उत्सव में स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दूर से आए लोग भी शामिल हुए, जिससे अंबर तालाब का क्षेत्र उत्सव के रंग में डूब गया। 

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर, दुर्गा चौक वीके नजदीक पूर्वी अंबर तालाब में कृष्ण भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भगवान कृष्ण की आराधना में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, और कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर, खीरे को काटकर उसमें से बीज निकालने की रस्म भी निभाई गई, जो भगवान कृष्ण के जन्म और बंधन से मुक्ति का प्रतीक है।

इस उत्सव में, बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिन्होंने कृष्ण और राधा की वेशभूषा धारण की। पूर्वी अंबर तालाब का क्षेत्र, कृष्णमय वातावरण से सराबोर हो गया, और सभी ने मिलकर जन्माष्टमी का पर्व मनाया। कार्यक्रम में कलाकारों के द्वारा कृष्ण विवाह,शिव विवाह, श्री बाला जी हनुमान,गणेश लक्ष्मी, एवं कालीमां की भव्य झांकी प्रस्तुत की। इस अवसर पर सोनकर युवा मंडल के पदाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को राधा कृष्ण की सुंदर प्रतिमा स्मृति चिन्ह देकर एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में पहुंचे पूर्व मेयर यशपाल राणा, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष अरविंद कश्यप ,फोनिक्स ग्रुप के चेयरमैन एवं युवा भाजपा नेता चेरब जैन, युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह, भाजपा युवा जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक, लालू राणा, पार्षद मनीष वाल्मिकी, धीरज पाल, विभोर खन्ना, टीनु सरदार, विशाल गांधी को मंडल के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मंडल के लोगों में सोनकर युवा समूह मोहित सोनकर, विशाल सोनकर उर्फ शालू ,आजाद सोनकर,अजय सोनकर, सतीश सोनकर,सोनू ,आशू सोनकर ,तरूण सोनकर,विजय सोनकर,ललित सोनकर,साहिल सोनकर,भरत सोनकर,अमन सोनकर,नीरज सोनकर,रोहित सोनकर,अंकित सोनकर ,हर्षिल आदि उपस्थित रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies