News

09-04-2025 13:36:23

रुड़की में वक्फ बिल के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों का प्रदर्शन-राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन...

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


रुड़की। मुस्लिम समाज के लोगों ने एकत्र होकर वक्फ बिल पर अपना विरोध जताया। उन्होंने बिल का वापस लिए जाने की मांग की। इसके साथ ही वह कलियर जाने की जिद्द पर भी अड़े रहे लेकिन प्रशाशन ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया। बाद में ज्वाइंट मस्जिट्रेट को ज्ञापन देकर उन्होंने अपनी मांगे राष्ट्रपति तक भेजी। 


रुड़की में आज मुस्लिम समाज के लोगों एसडीएम चौक पर एकत्र हुए। उन्होंने वक्फ बिल वापस लिए जाने संबंधी स्लोगन लिखे पोस्टर हाथों में लेकर नारेबाजी की और बिल को वापस लिए जाने की मांग की।

राष्ट्रीय मुस्लिम सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नईम कुरैशी ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान को खत्म करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस देश में आज तक हिंदू मुस्लिम एक होकर रहा है लेकिन वर्तमान सरकार जब से आई है तब से इन्होंने दोनों समुदाय के बीच खाई खोदने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल मुस्लिम विरोधी है इससे भाजपा शासन ने अपनी मुस्लिम विरोधी, अल्पसंख्यक विरोधी मंशा की पुष्टि की है। आरोप लगाया कि वक्फ की जमीनों को लेकर सरकार की नियत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर बिल वापस न लिया गया तो किसी भी आंदोलन से मुस्लिम समुदाय पीछे नहीं हटेगा। इस प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे भाकियू वेदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल वेदी ने कहा कि इस देश में हिंदू और मुस्लिम एक मंच से एकता की आवाज को बुलंद करते आए हैं लेकिन सरकार इन दोनों को।लड़वाकर अपनी राजनीति चमका रही है लेकिन अब लोगों को जागरूक होकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठानी होगी। वहीं प्रदर्शन के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग कलियर जाने की जिद्द पर अड़ गए। ज्वाइंट मस्जिट्रेट आशीष कुमार मिश्रा,एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने लोगों को समझाया बाद में उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा। इस अवसर पर बाबर,गुलबहार, सलीम,नईम,सद्दाम,यासीन,जावेद,अतर,आसिफ हुसैन,सलमान, इरफान, नावेद, काजी मोनिस आदि मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies