दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। आर्य कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में एक ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रथम नवयुवक कप ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे खिलाड़ी न केवल अपना शरीर स्वस्थ रखता है बल्कि देश दुनिया में अपना नाम रोशन कर बड़ी उपब्धियों को हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है इसलिए प्रतियोगिताओं का आयोजन आवश्यक है। पूर्व सांसद राजेंद्र बॉडी ने खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना करने के साथ ही कहा कि खिलाड़ियों ने पढ़ाई के साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्कूल के साथ-साथ शहर में अपने जिले का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है। कोशिश है कि खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफार्म मिल सके और आने वाले भविष्य में स्कूल के विद्यार्थी अपने जीवन में बेहतर प्रदर्शन कर समाज के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें। प्रतियोगिता में दिल्ली, मेरठ, रुड़की,हरिद्वार,देहरादून व सहारनपुर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चैंपियनशिप को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह नजर आया। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में डॉक्टर एपी सिंह इंद्रपाल बेदी, वीरेंद्र गुप्ता, नितिन त्यागी, गोपाल सोनकर, मोहित अरोड़ा, निषाद अली, अविनाश सैनी,मन्नू सोनकर,मेघा, विवेक प्रसाद, अलीशा चौधरी, आदि लोग मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies