News

31-03-2025 19:14:47

रुड़की के शौर्य सैनी ने दूसरे राष्ट्रीय डैफ सीनियर शूटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण...

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


रुड़की। उत्तराखंड राज्य की शिक्षा नगरी रुड़की निवासी 23 वर्षीय शौर्य सैनी ने दूसरे राष्ट्रीय डैफ सीनियर शूटिंग चैंपियनशिप (जो अहमदाबाद गुजरात में 24 मार्च 2025 को संपन्न हुई) में 50 मीटर राइफल में स्वर्ण पदक जीत लिया है। 

विदित हो कि पिछले तीन वर्षों में शौर्य सैनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चार पदक, राष्ट्रीय स्तर पर 10 पदक तथा राज्य स्तर पर 20 पदक हासिल करके विश्व पटल पर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप जो उत्तरी अमेरिका के पेरु में अक्टूबर 2024 को आयोजित हुई थी में शौर्य सैनी अकेला एथलीट था जो 50 मीटर राइफल शूंटिंग वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था। वर्ल्ड डैफ शूटिंग चैंपियनशिप (जो सितंबर 2024 को हनोवर जर्मनी में आयोजित की गई थी ) में शौर्य सैनी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल हासिल किया था। विश्व पटल पर शौर्य सैनी की गौरवमयी उपलब्धि पर उ प्र व उत्तराखंड में अनेंकों स्थानों पर रोड़ शो के माध्यम से उसका अभूतपूर्व अभिनन्दन किया गया था। 

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के ग्राम जाफरपुर के मूल निवासी सेना से सेवानिवृत्त शील चंद सैनी व उनकी धर्मपत्नी कविता के यहां जन्मा शौर्य सैनी जो न सुनता था ना बोलता था को इस दंपति ने पहले शौर्य को सामान्य बनाया और फिर उसकी क्षमता से उसकी उपलब्धि को विश्व पटल पर ले जाकर 3 वर्षों में ही जो गांव , प्रदेश,देश व समाज का नाम रोशन किया वह अन्य ऐसे युवाओं और उनके अभिभावकों के लिए भी प्रेरणादायक है।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies