दैनिक रुड़की (इकराम अली);;
पिरान कलियर। ईद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने लिए थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने ईमली खेड़ा चौकी ,धनौरी चौकी और थाना परिसर में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक के साथ बैठक आयोजित की।जिसमें सभी से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की हैं।
शुक्रवार को थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ,एसएआई अशोक सिरसवाल,ईमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार और धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान ने आगामी ईद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक की जिसमे सभी को आपसी सौहार्द पूर्वक अपने त्यौहार को मनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि सभी अपना त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में गोकशी व मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न करने वाला बख्शा नही जाएगा।उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान चैयरमैन प्रतिनिधि सलीम अहमद, अकरम प्रधान,सभासद नाजिम त्यागी,पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली,हाजी सईद हसन, शाहजाद प्रधान,इस्तेकार प्रधान, जावेद साबरी,रहीस अहमद,हाजी लाला,मस्तफा त्यागी,श्याम सिंह,खालिद साबरी,इमली खेड़ा चेयरमैन मनोज सैनी, वसीम अंसारी,दिलबाग आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies