दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की।विश्व टीबी दिवस के अवसर पर इनर व्हील क्लब ने जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने निजी अस्पतालों में पोस्टर लगाए और इस रोग से बचाव और अन्य जानकारी उपलब्ध करवाई।
रेलवे रोड स्थित निजी अस्पतालों में जागरूकता अभियान के दौरान इनर व्हील की अध्यक्ष रमा भार्गव ने बताया बताया कि यदि घर के किसी सदस्य को टीबी है, तो यह आसानी से अन्य लोगों में फैल सकती है। इससे बचाव के लिए रोगी को घर में मास्क पहनना चाहिए और डॉक्टर द्वारा दी गई दवाओं का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। साथ ही, समय-समय पर बलगम की जांच कराना भी आवश्यक है। डॉक्टर संगीता अग्रवाल ने कहा ल कहा, "जागरूकता ही हर बीमारी का सबसे प्रभावी इलाज है।" इसी संदेश को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उन्होंने सभी छात्रों और शिक्षकों से अपील की कि वह अपने परिवार और समाज में टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करें। इस अवसर पर सुमन,चंचल वाधवा,रजनी आदि मौजूद रही।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies