दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। राजकीय महाविधालय मंगलौर में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई का सात दिवसीय शिविर विशेष शिविर के दिन की शुरुवात व्यायाम से हुई उसके बाद 10 बजे से 1:00 बजे तक प्राथमिक विद्यालय में श्रम दान किया सड़क व नालियों की सफाई की प्राथमिक विद्यालय में पोधो की नराई गुढाई की गई तत्पश्चात निम्बन्ध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ उसके बाद शिविरर्थी ने भोजन किया। उसके बाद बौद्धिक सत्र की शुरुआत लक्ष्य गीत से हुई कैप्टन आश मोहम्मद, अजीत, उवैस शमा प्रवीण ने बसंती काले को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं बसन्ती काले प्रधान अध्यापिका सेवानिवृत प्रधान अध्यापिका राजकीय प्राथमिक पाठशाला सोलन हिमाचल प्रदेश ने स्वयंसेवीयो को लक्ष्य बनाने एवं उस पर अडिग रहकर प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया, एवं डा० कलीका काले ने शिविरर्थीयो को कर्तव्य निष्ठा के विषय में समझाया साथ ही कार्यक्रम अधिकारी डा० दीपा शर्मा ने राष्ट्रीय योजना के लक्ष्य के विषय में मार्गदर्शन किया इस अवसर पर गीता जोशी, रोहित एवं अन्य शिविरथर्थी उपस्थित रहे कैप्टन आस मोहम्मद, अजीत, उवैस, शमा परवीन,जोशी, रोहित एवं अन्य शिविरथर्थी आदि मौजूद है
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies