दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। सोशल मीडिया पर जादुई लोटा दिखाकर लाखों की ठगी करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से फर्जी एवं मूल आधार कार्ड के अलावा लोटा भी बरामद हुआ है।
सिविल लाइंस कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि प्रभारी कोतवाली सिविल लाईन के निर्देशन मे रात्रि गश्त चैकिंग के दौरान के उपनिरीक्षक विपिन कुमार,हैड कांस्टेबल मनमोहन भण्डारी व कांस्टेबल अनिल शर्मा रात्रि गश्त चैकिंग कर रहे थे। तभी नगर निगम से नहर पटरी से ए टू जेड की और जाने वाले रास्ते पर 02 व्यक्तियो मुकीम पुत्र इलियास निवासी इकबालपुर कमेलपुर, सौयब पुत्र जमीर निवासी किशनपुर जमालपुर थाना भगवानपुर को हिरासत में लिया।
पूछताछ व जामा तलाशी ली गयी तो पता लगा कि उपरोक्त दोनो व्यक्ति ठग है जो फर्जी आधार कार्ड रखकर दूर दराज के लोगो को एक लोटा दिखाकर ( जादुई लोटा) बताकर लाखो की धोखाधड़ी करते है। जिनके कब्जे से 02 कूटरचित आधार कार्ड, 02 मूल आधार कार्ड, 02 अदद पैन कार्ड व एक अदद पीतल का लोटा काली टेप लगा बरामद हुआ है। जिसके आधार पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies