दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। अशोक नगर में स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के उपरांत, बच्चों का मानसिक तनाव कम करने के लिए तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रबंधक महेश चंद्र रावत तथा प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह रावत ने मस्कट गोलू का अनावरण किया।
प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह रावत ने कहा की स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा निवास करती है। अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के तनाव के पश्चात छात्र-छात्राओं में खेलकूद के लिए काफी उत्साह है। जो मानसिक तनाव को कम करने के साथ शरीर की स्वस्थता को भी बनाए रखता है। खेल से हमें अनुशासन, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा तथा चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने सभी बच्चों से विद्यालय से संबंधित सभी क्रियाकलापों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रबंधक महेश चंद्र रावत ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार जीत भले ही किसी की भी हो लेकिन उसमें प्रतिनिधित्व करना अपने आप में सबसे बड़ी उपलब्धि है। मनुष्य को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए इंसान की सोच को बदलता है। जो की सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि नेहरू ने पहले एशियाई खेलों के समय खिलाड़ियों से कहा था कि आराम हराम है, तथा परिश्रम ही लक्ष्य को प्राप्त करने का साधन है। आप सब भी कठिन परिश्रम से अपने जीवन का मार्ग प्रशस्त करें। प्रथम दिवस के खेल में, जूनियर वर्ग की दौड़ की 100 मी 200 मी हीट की प्रतियोगिताओ की प्रतिस्पर्धा हुई। जिनका फाइनल 2 दिसंबर को होगा। प्रतियोगिताओं में बालक बालिकाओं का खो -खो तथा सब जूनियर वर्ग की वैटन रेस आदि प्रतियोगिताएं होंगी।
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर रीता रितिका, उप प्रधानाचार्य गौतम रावत, अंजना भंडारी, सुनैना रावत, शिवानी रावत परमिता मंडल, नैना सैनी, नेहा पाल, अंजू सजवान, रेनू, रनीता मुरारी, प्रीति जख्वाल, लक्ष्मी रावत, किरण नेगी, ममता नेगी, रीना पाल रेखा पाल आदि मौजूद थे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies