दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। चोरी के आरोप में फकीर व सपेरे की जोड़ी गिरफ्तार किया है यह बंद घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों से चोरी की लाइसेंसी रिवॉल्वर, 10 जिंदा कारतूस सहित लाखों की ज्वैलरी बरामद की है। दोनों आरोपी अंगूठा छाप हैं जिसमें एक पूर्व में चोरी के मामले में देहरादून से जेल जा चुका है।
23 नवंबर को संदीप कुमार पुत्र अरुण कुमार निवासी आर्य विहार गणेशपुर रुड़की कोतवाली गंगनहर द्वारा सूचना दी कि 22 तारीख को जब वह शादी समारोह में गया था उसी बीच उसके बंद पड़े घर से चोरों द्वारा उसका लाइसेंसी रिवाल्वर तथा सोने-चांदी के आभूषण तथा नगदी चोरी कर ली है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया।
घटना के सफल अनावरण हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर गठित पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी कर घटना स्थल को आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए कई संदिग्धों से पूछताछ की गई। जिसका सफल परिणाम देखने को मिला, घटना में शामिल 02 अभियुक्तों मौहम्मद नईम वमनदीप को गणपति कॉलोनी रुड़की के पास खाली मैदान से चोरी के उपकरणों के साथ दबोचा गया। दोनों आरोपियों द्वारा कलियर क्षेत्रांतर्गत भी बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर कलियर स्थित बम्बई मदरसा के पास मनदीप के किराए के मकान से दोनों चोरी की घटनाओं में चोरी की गई सम्पत्ति बरामद की गई।दोनो आरोपी अनपढ़ हैं चोरी की घटनाओं से अपनी आजीविका चलाते हैं। अभियुक्त मनदीप चोरी के मामले में जनपद देहरादून से जेल जा चुका है।पुलिस टीम में निरीक्षक एश्वर्य पाल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर,वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, उप निरीक्षक नवीन कुमार,अपर उप निरीक्षक मनीष कवि, हैड कांस्टेबल इसरार अली,कांस्टेबल नितिन लाल सिंह, मनमोहन, रविकान्त लाल सिंह और महिला कांस्टेबल पूजा रावत शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies