दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी कर हज के लिए प्रथम किस्त जमा करने की तिथि एक बार फिर बढ़ाकर हज आवेदको राहत दी है। अब 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 11 नवंबर 2024 निर्धारित की है।
उत्तराखंड राज्य हज समिति के हज अधिकार की ओर से प्रेस नोट जारी कर बताया गया है कि उत्तराखंड से हज यात्रा पर जाने के लिए 1001 हज यात्रियों का चयन किया गया है। जिसमे चयनित हज यात्रियों को 1 लाख 33 हजार 300 रुपये पहली किस्त 31 अक्टूबर तक जमा करानी अनिवार्य थी। उत्तराखंड हज समिति अध्यक्ष ख़तीब अहमद के प्रयास से अब 31 अक्टूबर 2024 से बढ़ाकर 11 नवंबर 2024 कर दिया।जिसमे सभी चयनित हज आवेदक 11 नवम्बर 2024 तक स्टेट बैंक/यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा एवं ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जमा कर सकते है।इसके अलावा आवश्यक दस्तावेज हज फर्म की हार्ड कॉपी फोटो चिपका हुआ, डिक्लेरेशन कार्ड कॉपी,मेडिकल स्क्रीनिंग एवं फिटनेस सर्टिफिकेट जो हज कमेटी इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध हो, प्रथम किस्त की ऑनलाइन / ऑफलाइन पे स्लिप, कवर हेड की कैंसिल चेक/ बैंक पासबुक की कॉपी, पासपोर्ट के फ्रंट और बैक पेज की कॉपी, आधार कार्ड व पैन कार्ड की कॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटो रंगीन और सभी चयनित हज आवेदकों की ओरिजिनल पासपोर्ट को उत्तराखंड राज्य हज समिति हज हाउस पिरान कलियर में अतिशिघ्र जमा कराना अनिवार्य है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies