दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। बहादराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेडी राजपुताना निवासी एक युवक ने प्रेसवार्ता कर एक व्यक्ति पर जमीन के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठने और झूठा मुकदमा दर्ज कर उसकी व परिवार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाकर प्रशासन और पुलिस से न्याय दिलाने की मांग की है।
थाना बहादराबाद के बढ़ेडी राजपुताना निवासी फैसल ने पिरान कलियर स्थित एक गेस्ट हाऊस में प्रेसवार्ता की जिसमें उसने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बहादराबाद शांतरशाह निवासी जहांगीर से उसकी मुलाकात हुई तो उसने बताया कि एक जमीन बिकाऊ है,जिसे तुम ख़रीद लो। उसके बाद उन्होंने जहांगीर को तीन किस्तों में 88 लाख 50 हज़ार रुपये दे दिए। पीड़ित ने कुछ दिनों बाद जमीन का बैनामा करने के लिए कहा तो जहांगीर आनाकानी करने लगा। जिसके बाद पीड़ित ने बताई गई जमीन के बारे में जानकारी जुटाई जिसमें उन्हें जमीन विवाद होने की जानकारी मिली। विवादित जमीन लेने से पीड़ित ने इनकार कर दिया और आरोपी से अपनी रकम वापस लौटाने को कहा। आरोपी है कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा कर एक प्रेस वार्ता की जिसमे उसके परिवार और उस पर झूठे आरोप लगाकर उसके परिवार की छवि को धूलमी किया गया।
आरोपियों ने जान से मारने की नियत से पीड़ित पर हमला कर उसके साथी और उसे घायल कर दिया।जिसमें बहादराबाद पुलिस ने मुख्य षड्यंत्र कारी जहांगीर और एक महिला समेत छह लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हुआ है।
आरोप है कि जहांगीर और उसके साथी विवादित व फर्जी जमीने दिखाकर भोले भाले लोगो को हिस्सेदारी के नाम पर अपने जाल में फंसाकर उनसे मोटी रकम ऐंठते है।जब इनके बारे में लोगो को जानकारी होने पर अपनी रकम वापस मांगते हैं तो उन पर दबाव बनाने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज कराने के साथ परिवार कि छवि धूमिल करने का कार्य करते है। यह माफ़िया किस्म के लोग है।
पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से अपनी ओर अपने परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाकर न्याय दिलाने की मांग की है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies