दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। पुलिस ने उप चुनाव के लेकर गांव कोटा मुरादनगर और माछरेहड़ी के ग्रामीणों के साथ बैठक की और करीब 100 लोगो के खिलाफ मुचलका पाबंद ki कार्रवाई की गई है।
थाना पिरान कलियर के कोटा मुरादनगर और माछरेहडी गांव में उप चुनाव होने हैं। ईमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने गांव में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की जिसमे उन्होंने गांव में शान्ति बनाए रखने के लिए कहा। माछरेहडी के 35 कोटा मुरादनगर के 52 लोगो के खिलाफ मुचलका पाबंद की कार्रवाई की और सभी लाइसेंस वाले असलाह को जमा कराया गया। इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि उप चुनाव के मद्देनजर गांव में गणमान्य लोगों के साथ बैठक की है और सभी को आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।असामाजिक तत्व के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान गांव के गणमान्य लोगो उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies