दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। रामनगर स्थित रामलीला में कलाकारों ने श्री राम जन्म की लीला का मंचन किया। इस अवसर मंचन का आनंद दर्शकों ने उत्साह के साथ लिया और रामजन्म के उपलक्ष में बधाइयां भी गाई।
श्री सनातन धर्म सभा द्वारा आयोजित 61वें रामलीला महोत्सव के तीसरे दिन वृंदावन से आए कलाकारों ने राम जन्म की शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने लीला के माध्यम से दिखाया कि राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के जन्म के बाद अयोध्या में किस प्रकार से खुशियां मनाई गई। इसके साथ ही कलाकारों ने मारीच सुबाहु वध, अहिल्या उद्धार और मुनि आगमन की लीला का मंचन किया। मंचन को देख दर्शकों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए। अंत में अतिथियों और दर्शकों के द्वारा भगवान श्री राम सीता दरबार की आरती की। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष रामजी भटेजा, रामलीला कमेटी के संरक्षक रत्नाकर शर्मा के.डी अरोड़ा,मनमोहन शर्मा, गुलशन अनेजा, जगदीश लाल मेहंदी रत्ता, सुरेंद्र अरोड़ा,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामजी भटेजा,धर्मपाल लखानी,किशन लाल माटा, संजय अरोड़ा,पंडित राजकुमार शर्मा ,गुलशन बत्रा, राम नरेश जनवाणी, मन्नू मेहंदीरत्ता,संजीव लखानी, वेद प्रकाश जनवानी ,हैप्पी मेहंदी रता, किशन मेहंदी रत्ता, राजेंद्र पाहुजा,वी.के गुप्ता,विनय चितकारा, सतीश कालरा, पंडित कैलाश सेमवाल, हरीश अरोड़ा, अमित चितकारा, ठाकुरदास मेहंदीरत्ता, जगदीश सेतिया, सुरेंद्र मेहंदीरत्ता, सुरेंद्र चितकारा,पूजा नंदा, पंकज नंदा, संजय धींगरा, भारत कपूर, गौरव मेहंदीरत्ता,डॉ.इंद्रेश शर्मा,तिलक पिपलानी, सत्यम कालरा,शोभाराम प्रजापति,भारत भूषण मेहंदीरत्ता, अजय कौशिक, संजीव शर्मा, भानु प्रताप गौतम, विकास धीमान, संजय चौबे ,राजीव शर्मा, अनिरुद्ध गोयल, सुशील मनचंदा, रामकिशन, संजय कालरा, गिरधारी लाल, राजीव शर्मा, गिरीश अनेजा, लीलाधर मेहंदी रत्ता, अशोक भूटानी ,राकेश कुमार, नितिन लखानी,योगेश मेहंदी रता,सुधीर शर्मा ,सुरेंद्र सपरा, दिलीप मेहंदी रत्ता, रवि भटेजा,प्रदीप सचदेवा,मनी चड्ढा, संचित भाटिया, हरिमोहन कपूर, आदि कमेटी के लोग में अतिथि एवं श्रद्धालु गण उपस्थितरहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies