दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। उत्तराखंड की सर्वश्रेष्ठ रामलीला समिति (रजि) बीटी गंज का उद्घाटन विधि विधान के साथ 21 पंडित विद्वानों ने 42 मुख्य जजमानों के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद किया। कार्यक्रम में वार्षिक पुस्तिका का विमोचन किया गया।
बीटी गंज में आयोजित इस 105 वें महोत्सव के मुख्य जजमान के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज ने रुड़की नगर की रामलीला को अलौकिक व भव्य बताया तथा राम कथा का गुणगान किया। उन्होंनेे कहा कि भगवान राम के नाम में पूरा संसार व्याप्त है कहा कि रामलीलाओं के माध्यम से आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति और संस्कारों से जुड़ रही है। विधायक प्रदीप बत्रा ने बीटी गंज रामलीला के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही उन्होंने कहा कि प्रदेश की सबसे पुरानी और भव्य रामलीला आज भी लोगों को भगवान राम से जोड़ने का काम कर रही हैं। पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा हिंदू भाइयों को सनातन धर्म को लेकर आगे बढ़ना चाहिए तथा सभी से भाईचारे का अनुरोध किया। कविंदर चौधरी ने राम के आदर्शो पर चलने का आग्रह किया। इससे पूर्व सभी ने श्री गणेश भगवान की आरती की और फिर वार्षिक पुस्तिका का विमोचन किया । कार्यक्रम में सत्येंद्र गुप्ता,हरि मोहन कपूर,गौरव कौशिक, दीपक शर्मा, अक्षय प्रताप सिंह, विभोर सेठी,नवीन जैन,वेद टेक वल्लभ,प्रदोष सिंगल,सतीश प्रधान,विशाल गांधी,रविंद्र बेबी खन्ना,आशीष कश्यप ,रोबिन साखना ,अजेश अग्रवाल. सतीश सैनी,नितिन सिंघल,अरविंद कश्यप ,सावित्री मंगला. प्रदीप पाल ,नितिन गोयल. शुभम गोयल. संजीव मारवाड़ी. कमेटी सदस्यों में महामंत्री सौरभ सिंगल संयोजक मनोज अग्रवाल नवनीत गर्ग विशाल गुप्ता. राकेश गर्ग शशिकांत अग्रवाल प्रदीप परुथी दीपक शुक्ला. रात्रि लीला में मुंबई व दिल्ली के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा नारद मोह तथा रावण जन्म की लीला का मंचन हुआ।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies