दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। आईआईटी रुड़की परिसर में शहर के वरिष्ठ नागरिकों, बुजुर्गों और महिलाओं का प्रवेश खोलने तथा बोट क्लब को नगर निगम के हवाले करने की मांग को लेकर नगर वासियों ने बोट क्लब के बाहर धरना प्रदर्शन किया। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर जल्द मांगे पूरी करने की मांग की।
मंगलवार को वोट क्लब पर आयोजित धरने में पहुंचे नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि शहर के वरिष्ठ नागरिक और गेट पास करने वाले सभी व्यक्तियों के लिए आईआईटी में प्रवेश पर रोक लगा दी है। कहां की आसपास कोई पार्क नहीं होने के चलते नगर वासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आईआईटी रुड़की का एक अभिन्न हिस्सा है। शहर वासियों को किस में प्रवेश करने से रोकना गलत है। साथी उन्होंने कहा कि आईआईटी रुड़की और वोट क्लब का अनुबंध काफी समय पहले खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग बोर्ड क्लब को नगर निगम के हवाले करें। बोट का सौंदर्य करण कर किस शहर वासियों के लिए उपलब्ध कराया जाए। दोनों मांगों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को ज्ञापन सोमेट हुए विधायक ने कहा कि अगर जल्दी ही मांगे पूरी नहीं हुई तो आईआईटी गेट पर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर पार्षद राकेश गर्ग, पार्षद सुबोध चौधरी, पार्षद विवेक चौधरी, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुज सैनी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक, मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर, मंडल अध्यक्ष संजय त्यागी, जेपी शर्मा, अशोक चौधरी, हर्ष प्रकाश काला, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा गौरव कौशिक, सुभाष सरीन, नरेश यादव, प्रदीप गोयल, संदीप गोयल, सावित्री मंगला, इंद्रबधान, आदेश सैनी, भीम सिंह, बृजेश त्यागी, पंकज नंदा, सतीश चौधरी, कविश मित्तल, सरदार सतबीर, गोविंद पाल, सतेंद्र राणा, अनुराग त्यागी, विजय रावत आदि लोग उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies