दैनिक रुड़की (इकराम अली):::
पिरान कलियर। उत्तर प्रदेश के बरेली से सूफी वसीम मियां साबरी की सरपरस्ती में झंडा कलियर शरीफ पहुंचा। कलियर शरीफ में पहुंचने पर शाह यवार ऐजाज साबरी के नेतृत्व में झंडा लेकर पहुंचे जायरीनो के जत्थे का गर्म जोशी के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया गया। असर की नमाज के बाद सज्जादनशीन शाह अली ऐजाज साबरी की सरपरस्ती में दरगाह साबिर पाक के बुलन्द दरवाजे पर झंडा कुशाई (झंडा फहराने) की रस्म अदा की जाएगी। झंडे की रस्म में शामिल होने के लिए अकीदतमंदो की भीड़ भी जुटने लगी है। इस मौके पर स्थानीय लोगो के साथ-साथ पंजाब,रामपुर,मुरादाबाद , नजीबाबाद ,बिजनोर,सम्भल, नहटौर, दिल्ली,पंजाब ,हरियाणा गुजरात समेत अन्य स्थानों से भी अकीदतमंद पहुँचने शुरू हो गए हैं। दरगाह के सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी ने बताया कि करीब 150 अकीदतमंदो जायरीनों का एक जत्था उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से सूफी वसीम मिया साबरी, कमाल साबरी की सरपरस्ती में चला था। जो करीब 15 दिन पैदल सफर तय करने के बाद कलियर शरीफ पहुंचा है। असर की नमाज के बाद झंड़ा फहराने की रस्म अदा की जायेगी।और देश की अखण्डता एकता खुशहाली की दुआ की जायेगी।इस दौरान शाह यावर मिया साबरी,शाह सुहैल,असद मिया,राज़ी मियां,सूफी राशिद,नोमी मिया,शफीक साबरी,मुनव्वर अली साबरी,सलीम प्रधान,सूफी इसरार,बाबा मिस्सी शाह,यशीर अली,सईद साबरी, फ़ैज़ान साबरी, सेफ़ साबरी, भूरा साबरी,मोफ़िल साबरी, समीर साबरी,अरसलान साबरी ,लियाकत साबरी,फारुख अली, असलम साबरी,गुलजार साबरी, अब्दुल रहमान साबरी आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies