News

24-08-2024 22:11:17

श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में मनाया गया जन्माष्टमी पर्व....

141

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::


रुड़की। श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की छावनी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। जन्माष्टमी के इस कार्यक्रम में विद्यालय की सेवानिवृत्त सम्मानित अध्यापिकाएं उर्मिला नेैथानी, मंजू डोभाल, श्रीमती लता राजपूत , सुदेश प्रजेश को विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।


विद्यालय की प्रधानाचार्या भारती अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।प्रधानाचार्य तथा मुख्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की मूर्ति पर माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित करके जन्माष्टमी पर्व का शुभारंभ किया। उसके पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या भारती अग्रवाल ने सभी मुख्य अतिथियों को माला पहनकर स्वागत किया विद्यालय की प्रवक्ता अनु शर्मा ने प्रधानाचार्या भारती अग्रवाल का माला पहनाकर स्वागत किया। बबीता त्यागी द्वारा मुख्य अतिथियों उर्मिला नैथानी एवं मंजू डोभाल को बैज लगाकर स्वागत किया तथा निधि शर्मा द्वारा लता राजपूत एवं सुदेश प्रदेश को बैज लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनीषा गुप्ता के द्वारा किया गया। कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक की छात्राओं के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के ऊपर कई मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए जिनमें छोटी-छोटी गईया तथा कान्हा सो जा जरा प्रमुख थे। कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक की छात्राओं द्वारा कृष्ण पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा 5 की कुमारी नव्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान यूकेजी की कुमारी इनाया तथा तृतीय स्थान कक्षा चार की कुमारी कनिका ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथियों तथा प्रधानाचार्या द्वारा विजेता छात्राओं को ट्रॉफी देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर नीरू अरोड़ा द्वारा भगवान कृष्ण का भजन गायन किया गया।कार्यक्रम के अंत में उर्मिला नेैथानी द्वारा जन्माष्टमी के पर्व पर विद्यालय में आमन्त्रित करने पर प्रधानाचार्या का धन्यवाद किया गया तथा ऐसा कार्यक्रम करने पर सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मंजू डोभाल ने कहा कि उन्होंने इस संस्था में अपने जीवन के कई कीमती वर्ष देने में लगाए हैं और उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि सभी बच्चे अपने पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों को करते रहेंगे एवं भविष्य में आगे बढ़ेंगे।लता राजपूत द्वारा कहा गया कि विद्यालय में हर वर्ष ऐसे ही जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता रहे और विद्यालय में हमें बुलाया जाता रहे। सुदेश द्वारा इस कार्यक्रम में किए गए नृत्य तथा नाटक की प्रशंसा की गई और प्रधानाचार्य का धन्यवाद किया गया अंत में प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों को उपस्थित होने पर उनका धन्यवाद किया तथा उन्होंने यह भी कहा कि छात्र-छात्राओं को इस प्रकार के कार्यक्रम करने से बौद्धिक एवं उनका मानसिक विकास होता है विद्यालय में आयोजित जन्माष्टमी पर्व को कार्यक्रम को सफल बनाने में अनु शर्मा, बबीता त्यागी , निधि शर्मा , मनीषा गुप्ता ,कुमारी वैशाली नेगी ,कुमारी रितु यादव, कुमारी स्मिता चंद , पूर्णिमा , अरुणा, सुष्मिता गुप्ता , नीलम रावत , नीरु अरोड़ा, पारुल पाल, मीनाक्षी, सुष्मिता राय तथा अनीता यादव द्वारा योगदान दिया गया।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies