News

15-07-2024 20:29:34

मंगलौर प्रकरण को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस-दोषियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग-मंगलौर कोतवाली में धरने की चेतावनी....



दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::

रुड़की। मंगलौर प्रकरण को लेकर विश्व हिंदू परिषद जिला रुड़की की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष दलीप मेहंदीरता ने कहा कि जिस प्रकार से मंगलौर में कुछ एक समुदाय द्वारा कांजी निजामुद्दीन की जीत पर हिंदुओं के घरों में पत्थर फेके गए। देश विरोधी नारे लगाए गए और हिंदू देवी देवताओं को अपमानित किया गया। हिंदुओं बहनों के बारे में अपशब्द कहे गए यह दृश्य उत्तराखंड और हरिद्वार को शर्मसार कर गया है। मंगलौर में हिंदुओं की परिस्थितियों क्या है यह स्पष्ट रूप से समाज के सामने आ गई है। मंगलौर में हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर करने के लिए यह हिंसा हुई है। हिंदुओं के ऊपर हुए इस जिहादी हमले का विरोध विश्व हिंदू, बजरंग दल करेगा। इस घटना के विरोध में हमलावरो के खिलाफ कठोर कार्रवाई न होने की स्थिति में 20 तारीख को हिंदू महापंचायत करेगा और कोतवाली मंगलौर का घिराव करेगा। जिला सह-मंत्री संजय धीमान ने कहा कि मंगलौर में जीत के जश्न की आड़ में हिंदू के घरों को निशाना बनाया गया और हिंदू बहनों का अपमान किया गया। विश्व हिंदू परिषद इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और अगर पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द दोषियों को नहीं पकड़ा गया तो विश्व हिंदू परिषद का एक-एक कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आएगा और सबसे पहले कोतवाली का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर पंकज विश्नोई , अर्जुन जिला संघठन मंत्री, अनुज  विभाग संघठन मंत्री, दवेंदर पाल, अवनीश त्यागी, प्रवीन राना, देशबंधु गुप्ता, श्रवण, राहुल, संजय, नीरज, प्रदीप, गुलशन, राजू, मीनू , कमलेश , रीमा बंसल , मोहित , राजेंदर सैनी , ब्रजमोहन मौर्य , शुक्ला , ममता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies