दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति द्वारा जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों के द्वारा घात लगाकर हमारे उत्तराखंड के 5 सैनिक शहीद होने पर शिव चौक अशोक नगर में श्रद्धांजलि सभा की गई। श्रद्धांजलि सभा में समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने कहा कि उत्तराखंड का देश की रक्षा में हमेशा ही विशेष योगदान रहा है। उत्तराखंड जहां देव भूमि है वहीं सैन्य भूमि है एक ओर हिमालय देश रक्षा के लिए अपनी ऊंची-ऊंची चोटियों के साथ खड़ा है। वहीं हिमालय की गोद में बसे उत्तराखंड के प्रत्येक परिवार का एक से अधिक सदस्य सेना में अपनी देश सेवा का जज्बा मन में लेकर देश रक्षा के लिए शहीद होने में पीछे नहीं रहते। समिति के उपाध्यक्ष आन केप्टन जिवा नन्द बुडाकोटी ने शहीद जवानों को इन शब्दों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी -उत्तराखंड क वीर जवान, जुग जुग तक अमर रह्यां तुम। उत्तराखंड क तुम छवां आन बान शान,जुग जुग तक अमर रह्यां तुम। दिगम्बर सिंह नेगी, विजय सिंह पंवार, गौर सिंह भण्डारी, देव सिंह सांवत, संग्राम सिंह रावत, इन्द्र पाल सिंह गुसाईं ने शहीद जवानों के परिवार को सांत्वना देते हुए उनके बलिदान का बदला लेने की सरकार से मांग की। रानी देवयानी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ईश्वर सभी शहीदों को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं उनके परिवार को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में दिगम्बर सिंह नेगी, नन्दा ऐरी, संतोषी राणा,किरण सिंह, सरोजनी बड़थ्वाल, पार्वती रावत, महावीर प्रसाद डोभाल, राजेन्द्र रावत, ममतेश चहल,एड. राकेश चौहान,रेखा नेगी,राजे सिंह डंगवाल,पंकज सिंह, सुरेंद्र कुमार,हरदीप, सुनीता कुमाई, अनीता राणा,सुलोचना रावत,विजय लक्ष्मी चौहान, सर्वेश गोस्वामी,माया राम भट्ट, श्रीमती भट्ट, हरि गोविंद भट्ट, सच्चिदानंद ध्यानी, मोहन सांवत गंगा सिंह बिष्ट,लाल सिंह, सुरेंद्र सिंह नेगी, अनुसुया प्रसाद जोशी, आदि सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय जनता श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुई।अन्त में शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ सभा का समापन हुआ।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies