दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। एनसीसी द्वारा 15 मई में विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष में सुरक्षित पर्यावरण-स्वस्थ जीवन विषय पर आयोजित अखिल भारतीय पेंटिंग प्रतियोगिता में आनन्द स्वरूप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर के एनसीसी कैडेटों ने बढ-चढकर प्रतिभाग किया।
महानिदेशक एनसीसी के निर्देशानुसार स्वस्थ पर्यावरण हेतु देश भर में इस विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आज 84 उत्तराखण्ड बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्ण रमेश के निर्देशन में हर्षोल्लास से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के 50 से अधिक एनसीसी कैडेटों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य देश के युवाओं को जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण जैसे ज्वलंत विषय से अवगत कराना एवं पर्यावरण सुरक्षा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक दिन पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण, स्वच्छता, प्रदूषण मुक्त भारत अभियान चलाना चाहिए तथा लोगों को जागरुक करना चाहिए कि सार्वजनिक स्थलों व खेल के मैदानों में कूडा गंदगी न फैलायें।
प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने कहा कि भारत एक पवित्र देश है देश विदेश से लाखों सेलानी भारत की सांस्कृतिक विरासत, संस्कृति व संस्कारों को जानने के लिए भारत देश का भ्रमण करते है। इसलिए हम सब भारतवासियों का कर्तव्य है कि अपने देश को प्रदूषण मुक्त एवं पर्यावरण को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में अपना विशेष सहयोग दें। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी, जसवीर सिंह पुंडीर, आनन्द कुमार, 84 बटालियन के रविकपूर, कैप्टन विशाल शर्मा, एनसीसी अधिकारी नीरज नौटियाल, मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies