News

12-05-2024 21:24:26

खुलासा:: एआरटीओ ऑफिस के सामने ही चल रही थी दलालों की दुकान-ग्रीन कार्ड के नाम पर चार से पांच गुना वसूलते थे रकम....

32

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::



रुड़की। दैनिक रुड़की की खबर के बाद पुलिस की सतर्कता के चलते आखिर ARTO विभाग भी नींद से जाग गया। और अपने नाक तले चल रहे दलालों के अड्डों पर पुलिस की कारवाई में सहयोग दिया। एसएसपी के कड़े एक्शन से दलालों के चेहरे उजागर हुए हैं। दलालो के द्वारा निर्धारित शुल्क से 5 गुना ज्यादा पैसा लेकर मोटी रकम चार धाम यात्रियों से वसूली जा रही थी। पकड़े गए छह आरोपियों से पांच लैपटॉप और भारी मात्रा में वाहन संबंधी दस्तावेज बरामद हुए हैं।

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा प्रारंभ होने के उपरांत समस्त आरटीओ ऑफिस के बाहर ग्रीन कार्ड व वाहन संबंधी अन्य दस्तावेज बनवाने हेतु वाहन/वाहन चालकों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं जिनका फायदा उठाते हुए आरटीओ ऑफिस के बाहर दलाल भी वाहन चालकों को अपने झांसे में लेकर निर्धारित शुल्क से लगभग चार पाँच गुना गुना पैसा वसूल कर अवैध वसूली की जा रही थी। इसका खुलासा दैनिक रुड़की ने विडियो में किया था। जिसके बाद महानगर कांग्रेस ने भी राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। उक्त अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।


रुड़की पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एआरटीओ ऑफिस के बाहर आकस्मिक चेकिंग की गई जिसमें अचानक पुलिस व परिवहन विभाग को चेकिंग करता देख दलालों में अफरा तफरी मच गई।पुलिस द्वारा 06 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिनके कब्जे से 5 लैपटॉप , भारी मात्रा में वाहन संबंधित दस्तावेज, आर सी व डीएल ग्रीन कार्ड आदि बरामद किए गए हैं। उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा ग्राहकों को कम समय में वाहन संबंधी दस्तावेज ग्रीन कार्ड इत्यादि बनवाने के नाम पर मोटी फीस वसूली जा रही थी, उक्त व्यक्तियों द्वारा आरटीओ कार्यालय के सामने सीमेंट के गोदाम के अन्दर व बंद मकान के पीछे एक कमरे में अपना आफिस खोलकर चोरी छिपकर ग्रीन कार्ड व लाइसेंस तथा वाहन संबंधित दस्तावेज का कार्य किया जा रहा था, उक्त व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से भिन्न भिन्न वाहन डीलर एजेंसीयों से वाहन संबंधित दस्तावेज प्राप्त कर ग्राहकों से वाहन के रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर तय शुल्क से कई गुना शुल्क वसूला जाता था। जबकि नियमानुसार वाहन संबंधित एजेंसी द्वारा ग्राहकों द्वारा क्रय किए गए वाहन संबंधित दस्तावेज सीधे आरटीओ ऑफिस को भेजने होते हैं। सभी पकड़े गये आरोपियों के खातों की प्रारंभिक जाँच करने पर पाया गया कि कई ग्राहकों द्वारा पे टी एम के माध्यम से अधिक भुगतान लिया था।


आरोपियों के नाम...

आरोपियों में मौहम्मद उमर पुत्र श्री अब्दुल मलिक निवासी खेलपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार,मोहम्मद तैक़ीक पुत्र मोहम्मद इसरार निवासी मोहम्मदपुर थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार,मिनहास अब्बास पुत्र अली अब्बास निवासी जैनपुर झंझेड़ी लंढौरा थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार,विजय पुत्र जनार्दन सिंह निवासी सरस्वती विहार सुनहरा थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार,यजुर और विशाल पुत्र पदम सिंह निवासी बेलड़ा थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार शामिल हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी आर के सकलानी,उप निरीक्षक नितिन बिष्ट,आशीष भट्ट,पुष्कर चौहान,पंचराम शर्मा,हैड कांस्टेबल मनमोहन भंडारी, इसरार, गुलशन नेगी और सुमन,एआरटीओ एल्विन रॉक्सी और परिवहन कर अधिकारी नवीन चंद तिवारी शामिल रहे। 


एआरटीओ कार्यालय के नाक के नीचे चल रही थी दलालों की दुकान...


ग्रीन कार्ड, लाइसेंस एवम परिवहन कार्यालय संबंधी कार्यों को दलाल एआरटीओ कार्यालय के सामने ही कर रहे थे। बरामद हुए पांच लैपटॉप, भारी मात्रा में दस्तावेज बताते हैं कि द्लालो का यह अड्डा इतना छोटा भी नही होगा कि विभाग के किसी अधिकारी कर्मचारी को नजर न आए। सूत्र बताते हैं कि कार्यालय के आसपास पचास से अधिक दलाल काम करते हैं अभी केवल छह की गिरफ्तारी हुई है बाकी पर कारवाई का इंतजार जनता को अभी भी है अब इसके लिए भी पुलिस को एक्टिव होना पड़ेगा या विभाग ही इसमें कोई ठोस कदम उठाएगा यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल दैनिक रुड़की की खबर पर इस कारवाई के बाद मुहर लग गई है और अधिकारियों की चापलूसी कर हमारी खबर को फेक बताने वाले तथाकथित मीडिया कर्मियों को भी यह सबक मिलेगा कि रिपोर्टिंग जनता की समस्याओं के समाधान के लिए करें न कि किसी व्यक्ति विशेष के लिए। 

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies