दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। नगर के सेंट जोंस स्कूल में आईसीएससी का रिजल्ट जारी हो गया है। स्कूल पहुंचने पर पास हुए छात्र-छत्राओं का स्टाफ ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया। शगुन खुराना ने 86 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया।
इस बार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के एक सप्ताह बाद ही आईसीएसी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। सुबह से ही परिणाम पर छात्र-छात्राओं की नजर टिकी हुई थी। बता दें कि रुड़की में आईसीएसी बोर्ड से संबद्ध केवल दो विद्यालय हैं। इसमें आदर्शनगर स्थित सेंटजोंस पब्लिक स्कूल में 12वीं में शगुन खुराना ने 86 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है। इसके अलावा आदित्य सैनी अैर छवि ने 84 प्रतिशत प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं अमर गौर ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 10वीं में वंशिका राज ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। इसके अलावा आदित्य रोधिया ने 75 फीसदी और चेतन ने 73 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान बनाया। सोमवार को स्कूल का परिणाम परिणाम होने पर स्टाफ ने हर्ष जताया। विद्यालय पहुंचे प्रधानाचार्य ओसी सैमयुल और वाइस प्रिंसीपल डॉ. कैनथ सैमयुल ने कहा कि इस बार परीक्षा परिणाम बहुत शानदार रहा। बताया कि शगुन अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने सभी छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं की।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies