दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। घर से झूठ बोलकर दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि उसका एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतक युवक अपने घर में अकेला कमाने वाला था करीब 6 माह पूर्व उसके पिता की भी मृत्यु हुई थी वहीं हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के वजीराबाद निवासी 19 वर्षीय अभिषेक पाठक अपने दोस्त राजन,लड्डू और काकू के साथ दो बाईकों पर सवार होकर दिल्ली से हरिद्वार घूमने जा रहा था सुबह करीब 4:30 बजे युवक मंगलौर में बाईपास स्थित पुल के पास पहुंचे तो एक बाइक हाईवे पर स्लिप हो गई। बाइक स्लिप होने के साथ उसे पर सवार अभिषेक पाठक और काकू गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई पुलिस दोनों को सिविल अस्पताल रुड़की लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सूचना परिजनों को दी आनन फानन में परिजन सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचे। जहां अभिषेक की मां का रो रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि अभिषेक के घर में मां और दो बहनें है पिता की मृत्य छह माह पूर्व ही हुई है। बताया कि अभिषेक एक कपड़े के शोरूम में काम करके घर का गुजारा चलाता था बीती रात वह अपनी मां को खर्च के लिए चार हजार रुपए देकर आया और रात को दोस्त के घर सोने की बात कही। लेकिन सुबह जब मंगलौर पुलिस का फोन आया तो वह सदमे में पड़ गई। रोते बिलखते हुए मृतक की मां का कहना था कि अगर सच बताता तो शायद वह इतनी दूर बाईक से उसे न आने देती।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies