News

महिला की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज...

दैनिक रुड़की (इकराम अली):::

पिरान कलियर। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक महिला की शिकायत पर फर्जी एनजीओ बनाकर 13 लाख रुपए ठगने के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला निवासी रईसा ने कोर्ट में प्राथना पत्र देकर बताया है कि अर्जुन सिंह निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद,मंजीत सिंह निवासी लखनौता झबरेड़ा, लाखन सिंह निवासी कोटा मुरादनगर पिरान कलियर और संजय उर्फ आदेश कुमार निवासी जमालपुर थाना रानीपुर ने मिलकर शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला में एक फर्जी एनजीओ का कार्यालय बनाकर एक ग्रुप बनाया था। जिसमे 199 लोगो जोड़ा गया ओर उनसे प्रति व्यक्ति 6 हजार 500 सौ रुपये जमा करा लिए और  बताया कि यह पैसा आपको बेटियों के विवाह में 80 हजार रुपये प्रति व्यक्ति तीन किश्तों में दिए जायेगा।इसे तरह उन्होंने करीब 13 लाख रुपये ठग लिए।जब उन्होंने अपना पैसा मांगा तो उन्होंने देने में असमर्थता जताई बार बार रकम मांगने पर ग्राम प्रधान के सामने रकम लौटने का वायदा किया गया।लेकिन उसके बाद भी उन्हें उनकी रकम नही लौटाई।ओर रकम मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाकर जाने से मारने की धमकी दी।पीड़ित ने कलियर पुलिस और एसएसपी हरिद्वार से भी शिकायत कर करवाई की मांग की थी।पीड़ित ने कोर्ट में प्राथना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।पुलिस कोर्ट के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर अर्जुन सिंह, मंजीत सिंह, लाखन सिंह और संजय उर्फ आदेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी ओर जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies