News

बिजली दरें बढ़ाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला-बढ़ी बिजली दरे वापस ना लिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी.....

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::

रुड़की। जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में भाजपा की प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन बिजली के बिलों में  वृद्धि के विरोध में किया गया। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार आम आदमी का खून चूसने में लगी हुई है और उद्योगपतियों को हर सहूलियत प्रदान कर रही है। जिस प्रकार से घरेलू उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों के दाम बढ़ाए गए हैं और उद्योगपतियों को कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है यह इस बात का प्रमाण है कि भाजपा की सरकार उद्योगपतियों के हाथ का खिलौना है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे राज्य में जहां जल विद्युत परियोजनाओं के माध्यम से बिजली उत्पादन होता है। ऐसे में घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ज्यादती की जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार को और विद्युत नियामक आयोग को चेताते हुए कहा कि यह बिजली बिल की वृद्धि वापस ली जाए वरना कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि बिजली की चोरी बड़े उद्योगपति कर रहे हैं और उसका बोझ स्थानीय जनता पर पड़ रहा है। सुभाष सैनी ने कहा कि किसानों को मुफ्त बिजली दी जाने का वायदा भाजपा की सरकार ने किया था इसके उलट भाजपा की सरकार किसानों का खून चूसने में लगी हुई है। और खेती के ट्यूबवेल पर बिजली बिल की दरों का बढ़ना इस बात का सबूत है जहां हरियाणा और पंजाब में किसानों को मुफ्त बिजली दी जा रही है। वहीं उत्तराखंड में दनादन बिजली के रेट बढ़ाए जा रहे हैं। इस अवसर पर राजकुमार सैनी ने कहा कि भाजपा की सरकार आम जनता का खून चूस रही है और कांग्रेस पहले से ही कहती रही है कि यह सरकार आम जन के विरोधी है। किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सेठपाल परमार ने कहा कि बिजली का बिल इतना ज्यादा बढ़ा दिया गया है कि महंगाई को देखते हुए घरों में बिजली उपयोग करना दुश्वार हो गया है। हाजी नौशाद अली ने कहा कि 4जून को इस सरकार को हटाने की जरूरत है वर्ना आमजन को महंगाई से ही मार दिया जाएगा। उन्होने कहा कि अब केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना तय है। इस अवसर पर मेला राम प्रजापति, अरविंद राजपूत, डॉ राकेश गौड़, सुशील कश्यप, पंकज सोनकर, डीपी गुप्ता, बेनी प्रसाद, नसीम अहमद, भानु प्रताप, मुस्तकीम, रामकिशन धीमान, अमित धीमान, यास्मीन खान, राधा देवी, अता उर रहमान, शमीम, अजय राठौर, शमशेर, दीपक वर्मा, ज़ाकिर हुसैन, रविकांत सैनी, महफूज चांद, उम्मीद गाजी, सुभाष चौधरी, आकाश तिवारी, मिंटू, हरीश परमार आदि मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies