दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
हरिद्वार। सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह द्वारा केन्द्रीय विद्यालय में स्थापित स्ट्रांग रूम क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने कंट्रोल रूम के स्वागत कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल से समस्त व्यवस्थाओं सम्बंधी जानकारी ली तत्पश्चात उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना कक्ष का भौतिक निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने लाइट, सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। मतगणना परिसर में राजनैतिक दलों के लिए तैयार कंट्रोल रूम में स्थापित कैमरों का भी निरीक्षण किया तथा बैकअप की जानकारी ली। उन्होंने मतगणना केन्द्र के नोडल सुरेश तोमर (पीडब्लूडी) से समुचित व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये।उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों को 24 घंटे सजग रहने के साथ ही बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति को स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में कतई प्रवेश न करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिला निर्वाचन अधिकारी पीएल शाह, एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल, एसपी संचार विपिन कुमार, आईटीबीपी के अधिकारी अनिल कुमार, डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार सिंह, सहा. निर्वाचन अधिकारी अरूण पैन्यूली, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र आदि मौजूद रहे
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies