दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।एसएसपी ने जनपद के संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से सतर्क दृष्टि रखने के दिए निर्देश।
बैठक में मतदान दिवस के लिए सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने की रूपरेखा तयार की गई। एसएसपी ने अधिनिस्थो को निर्देश देते हुए बताया कि आखिरी 72 घंटे और कड़ा पहरा रहेगा। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से वापसी तक नकारात्मक तत्वों पर नजर रहेगी। एसएसपी ने अधिनिस्थों से गुण्डा, गैंगस्टर एक्ट एवं 107/116 C.R.P.C. के तहत अब तक की गई कार्यवाही का लेखा-जोखा मांगा। इसके साथ ही अद्धसैनिक बल एवं होमगार्डस को साथ एरिया सर्चिग एवं फ्लैग मार्च के सिड्यूल पर परिचर्चा की गई। बैठक में पोलिंग पार्टियों के आवागमन के लिए यातायात रूट व्यवस्था एवं पार्किंग प्लान को अन्तिम रूप दिया गया।
आचार संहिता से अब तक हुई यह कारवाई..
जिले के विभिन्न कोतवाली और थानों के द्वारा गुण्डा एक्ट में कुल 353 चालान करते हुए 132 अभियुक्तों को तड़ीपार किया गया। गैंगेस्टर के अन्तर्गत 50 अभियुक्तों के खिलाफ 19 मुकदमें पंजीकृत करते हुए 33अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी । कुल 24.88307 कि0ग्रा0 नशा सामग्री (स्मैक, चरस इत्यादि) बरामद की गई जिसकी बाजार कीमत करीब 1,32,00000 रुपए है। करीब 66 लाख रुपए बाजार कीमत की कुल 11109.74 लीटर शराब जब्त की गयी। अवैध अस्लाह- 30 तंमचा, 53 चाकू/खुंखरी, 36 कारतूस, 01 बन्दूक को जब्त किया गया। कुल सीज कैश लगभग 1,10,00000 जब्त किया गया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies