दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। स्कूटी सवार युवती से एक बाईक सवार युवक नकदी से भरा पर्स और मोबाईल फोन लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार रामनगर के न्यू इयर आदर्शनगर निवासी ऋचा त्यागी पेशे से सीए है वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी ।साकेत कॉलोनी के बाहर स्थित मेन रोड पर बाईक सवार एक युवक उनके पास आया और गली से जाने वाले रास्ते के बारे में पूछा। ऋचा युवक को रास्ता बताकर आगे की ओर बढ़ी लेकिन युवक उसका पीछा करने लगा। चंद्रपुरी में रिक्शा स्टैंड से कुछ आगे जाने के बाद बाईक सवार ने ऋचा से पर्स छीन लिया और फरार हो गया। ऋचा ने शोर मचाया तो लोग भी उसकी ओर दौड़े लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। ऋचा के अनुसार पर्स में करीब 25 हजार की नकदी और मोबाईल था। वहीं सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए हैं आसपास के लोगो से भी पूछताछ की गई। इस संबंध में कोतवाली गंगनहर प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies