दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंदर पाण्डेय द्वारा नवरात्रो व ईद के त्यौहार को देखते हुए रुड़की बाजार मे परचून की दुकानों से सैंपल एकत्रित किये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सभी खाद्य व्यपारियों से कहा की वह एफएसएसएआई के नियमों का पालन करें, अपनी दुकानों मे साफ सफाई का ध्यान रखे, सामग्री पक्के बिल पर ख़रीदे तथा पक्के बिल पर बेचे तथा बिल पर अपना एफएसएसएआई नंबर अंकित करें।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies