News

कुर्रांदाजी के माध्यम से हुआ चार खादिमुल हुज्जाज (हज सेवकों) का चयन-एक प्रतिक्षा सूची में...

दैनिक रुड़की (इकराम अली)::



पिरान कलियर।हज यात्रियों की मदद को भेजे जाने वाले खादिमुल हुज्जाज (हज सेवक) का चयन कुर्रानादजी ( लाटरी )के माध्यम से किया गया है। जिसमें चार आवेदनकर्ताओं का चयन किया गया और एक को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।


शनिवार को पिरान कलियर हज हाउस में हज कमेटी अध्यक्ष खतीब अहमद,वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ओर हज समिति सदस्यों की मौजूदगी में कुर्रानादजी (लाटरी )निकली गई है। जिसमें जीआरपी के हेड कॉन्स्टेबल अजीम अहमद,लघु सिंचाई खण्ड देहरादून से वाहन चालक कमल हसन, राजकीय इंटर कालेज बारखोलू कल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल से प्रवक्ता मोहम्मद हुसैन, शोध पर्यवेक्षक जल विज्ञान शोध इकाई-प्रथम बहादराबाद से मोहम्मद राकिब का चयन खादिमुल हुज्जाज के लिए किया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीतपुर बहादराबाद से मोहम्मद यूनुस को प्रतिक्षा सूची में रखा गया हैं।हज अधिकारी मोहम्मद अहसान ने बताया कि खादिमुल हुज्जाज का काम हज यात्रा के दौरान हज यात्रियों की सेवा करना है।इसके लिए चयनित खादिमुल हुज्जाज को परीक्षण दिया जायेगा।इस दौरान बैठक में हज कमेटी अध्यक्ष खतीब अहमद, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स,हज समिति के अधिशासी अधिकारी मुहम्मद मीशम,लक्सर विधायक मुहम्मद शहजाद ,हज अधिकारी मोहम्मद अहसान,सदस्य राव काले खॉ,अकरम साबरी, नदीम अकबर,नफीस अहमद , मुहम्मद अकरम,जीशान अहमद मौजूद रहें।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies