News

राशन कार्डों में आ रही समस्याओं के विरोध में हरीश रावत का धरना....

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::

रुड़की। राशन कार्डो की विभिन्न समस्याओं और भूमि पट्टो के आवंटन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तहसील परिसर में धरना दिया। इस दौरान राशनकार्ड बनने में आ रही समस्याओं के बारे में लोगों ने उन्हें बताया। रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने खाद्य आपूर्ति कार्यालय पर सांकेतिक तालाबंदी की।


रुड़की तहसील परिसर में धरने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बीपीएल कार्ड धारकों की बात उठाकर कांग्रेसियों ने जरूरतमंद लोगों की आवाज बनने का काम किया है। कहा कि आज गरीब की उपेक्षा हो रही है यह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बड़ा अनर्थ है कि सात साल से किसी गरीब का बीपीएल कार्ड नहीं बना। क्या सरकार को सात साल में कोई गरीब नजर नही आया, सात वर्षों में बीपीएल कार्ड में कोई यूनिट नही जोड़ी गई। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कार्ड बनाने पर मोदी और धामी सरकार ने लॉक लगा दिया। 

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बीपीएल कार्ड एवं अन्य समस्याओं संबंधी पर्चे बनाकर गांवों में बांटे और पोस्टर लगाए। उन्होंने कहा कि बीपीएल कार्ड कांग्रेस सरकार की देन है भाजपा की नही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय सभी को सस्ता राशन मिलता था अब दाम आसमान छू रहे हैं।

पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन ने कहा कि राशन कार्डो में यूनिट न बढ़ने की समस्या स्थानीय नही बल्कि देश की समस्या है और दिल्ली सरकार के इशारे पर बंद की गई हैं। कहा कि भावनाओं को भड़काने वाली सरकार बहरी और गूंगी है यह सिर्फ अपनी मतलब की बात सुनती है लेकिन आमजन की मतलब की बात नही सुनती। उन्होंने कहा कि सरकार के दोनों इंजन फेल हो चुके हैं। 


कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष एवं झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा कि लगातार यूनिट काटी जा रही हैं अक्सर खाद्य आपूर्ति विभाग की साइटें बंद रहती हैं। सरकार की मंशा गरीबों को राशन देने की है ही नही। उन्होंने कहा कि सरकार नही चाहती कि गरीबों मजलूमों का भला हो आगामी 2024 में ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।


कलियर विधायक फुरकान अहमद ने आरोप लगाया कि खाद्य आपूर्ति विभाग में बड़ा घोटाला हो रहा है। कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया लेकिन सरकार इसे सुनना नही चाहती। उन्होंने कहा सरकार 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन देने का दावा करती है जबकि असल में लोगों के मुंह का निवाला छीनने का काम सरकार ने किया है। कहा कि सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। उन्होंने कहा 2024 में जनता सरकार के सबक सिखाने का काम करेगी। 


भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि निशुल्क राशन देने का दावा देने वाली सरकार राशन कार्ड देने में ही फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि जनता 2024 में इसका सबक सरकार को सिखाएगी। 


ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा बीपीएल कार्ड धारकों की यूनिटें नही बढ़ रही यह सवाल कांग्रेस विधायकों ने विधनासभा में उठाया। लेकिन सरकार इससे बचती नजर आई। उन्होंने कहा निशुल्क राशन देने का दावा देने वाली सरकार राशन देने के नाम अनर्गल बातें करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में यूपी, गुजरात और दिल्ली के ठेकेदार काम कर रहे हैं और प्रदेश का पैसा दिल्ली गुजरात ले जाने का काम कर रहे हैं। वहीं बिजली बिलों के नाम पर आमजन का उत्पीड़न करने का आरोप उन्होंने सरकार पर लगाया। उन्होंने 2024 ने कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया। 


महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी ने कहा कांग्रेस ने आमजन के मुद्दे को उठाया है बिना राशनकार्ड न तो राशन मिलता है और न ही आयुष्मान से ईलाज होता है लोगों को इस मुद्दे में कांग्रेस का साथ देना चहिए। 

अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एएसडीएम विजय नाथ शुक्ल को मांगों संबंधित ज्ञापन दिया और खाद्य आपूर्ति कार्यालय पर सांकेतिक तालाबंदी की।धरने की अध्यक्षता मदन सिंह खालसा और संचालन विकास त्यागी ने किया। 


धरने में पूर्व राज्य मंत्री गौरव चौधरी, कांग्रेस महासचिव सचिन गुप्ता,वीरेंद्र रावत, महिला कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष उदय जैन,महानगर अध्यक्ष रश्मि चौधरी, परवेज अहमद, आदित्य राणा, कलीम खान,राजेश रस्तोगी, सुधीर शांडिल्य, सुभाष सैनी,आशीष सैनी, श्री गोपाल नारस, सीपी सिंह, ओपी चौहान, शमशाद, एसपी बावरा, मरगूब कुरैशी,सुखमिंदर बाल्मिकी, सपना बाल्मिकी, राव आफाक, सुशीला खत्री, मेलाराम प्रजापति, इसम सिंह, सुशील राठी,रूप चौधरी,राजबीर सिंह,आजम, राकेश गौड, राव शेर मोहम्मद, मीर आलम आदि मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies