

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय द्वारा 'एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर' (EMRC) पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा और ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के प्रति जागरूक करना था।


कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर डॉ. नरेन्द्र शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों का रुझान ऑनलाइन शिक्षा की ओर बढ़ता है, जो भविष्य के लिए अनिवार्य है। विशेषज्ञ आईआईटी रुड़की की EMRC डायरेक्टर डॉ. श्रुति भारद्वाज, अनुज जैन और पुष्पम कुमार ने छात्रों को स्वयं और मॉक पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।

विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर विकास गुप्ता ने छात्रों को ऑनलाइन कोर्सेज से जुड़ने के व्यावहारिक तरीके और उनके करियर में महत्व को समझाया। विशेषज्ञों ने छात्रों को इन पाठ्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ. संदीप तिवारी ने भी ऑनलाइन लर्निंग के लाभ साझा किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुप्रिया दुबे द्वारा किया गया।कार्यशाला के अंत में छात्रों के सवालों के जवाब दिए गए और उन्हें डिजिटल सर्टिफिकेट्स के महत्व के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर अवधेश कुमार कौशल, डॉ. सोनिया सिंह, डॉ. वाणी शर्मा, वरुण वर्मा, लवली त्यागी तथा दीक्षा सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।


© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies