

दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। क्लब रुड़की सेंट्रल ने 'राष्ट्रीय बालिका दिवस' के अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट परियोजना नन्हें दीपक कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बाजूहेड़ी में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की सभी छात्राओं को शीत ऋतु से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किए गए।

शिक्षा के साथ सुविधाओं पर जोर
छात्राओं को ठंड से राहत देने के साथ-साथ उनके शैक्षिक वातावरण को सुधारने के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। रो. दीपक शर्मा के विशेष सहयोग से विद्यालय के कक्षालयों में खिड़कियाँ लगवाने का कार्य संपन्न कराया गया। जिससे छात्राओं को पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल मिल सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटेरियन डॉ. रजत अग्रवाल ने छात्राओं को प्रोत्साहन राशि भेंट की। उन्होंने कहा रोटरी का मानना है कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की बुनियादी आवश्यकताओं का ध्यान रखना भी उतना ही आवश्यक है। यह छोटा-सा उपहार बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति हमारे विश्वास का प्रतीक है।

क्लब अध्यक्ष रो. आदर्श कपानिया एवं सचिव रो. डॉ. देवेश भीमसारिया ने छात्राओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए विद्यालय प्रबंधन को एक महत्वपूर्ण आश्वासन दिया। उन्होंने जल्द ही विद्यालय में स्वच्छ पेयजल हेतु वाटर फिल्टर सहित वाटर कूलर लगवाने की घोषणा की। कार्यक्रम में रो. डॉ. रजत अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष रो. आदर्श कपानिया, सचिव रो. डॉ. देवेश भीमसारिया, रो. अनिल चड्ढा, डॉ. साक्षी भीमसारिया, रो. एरिका क्लब की ओर से शामिल रहे।
वहीं विद्यालय परिवार की प्रधानाध्यापिका रश्मि शर्मा, संगीता वर्मा, रचना त्यागी, सुषमा रानी एवं पंकज कुमार त्यागी ने रोटरी क्लब के इस प्रयास की सराहना की। शिक्षकों का मानना है कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्राओं में न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि उनमें समाज के प्रति सेवा भावना भी जागृत होती है।

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies