
दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने बड़ों के बीच हिंसक झड़प का रूप ले लिया। आरोप है कि एक माह पूर्व जावेद के पुत्र की पड़ोस में रहने वाले एक युवक के पुत्र से कहासुनी हो गई थी। उस समय जावेद ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों बच्चों को डांट-फटकार कर मामला शांत करा दिया था।

लेकिन पुरानी रंजिश को लेकर अब विवाद फिर भड़क उठा। बताया जा रहा है कि उक्त बच्चे के पिता ने अपने परिजनों व साथियों के साथ मिलकर जावेद पर फावड़ा व लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में जावेद गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद परिजन उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा हमलावरों की पहचान की जा रही है।

इस संबंध में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्क है।

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies