
दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड एवं हरियाणा के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कुरुक्षेत्र में सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी जिलाध्यक्षों को बहुत ही बारीकी से राजनीतिक सामाजिक एवं नैतिक विषयों पर प्रशिक्षण वरिष्ठ प्रशिक्षक सचिन राव तथा शशिकांत सेंथिल के नेतृत्व में किया गया।

जिलाध्यक्ष रुड़की राजेन्द्र चौधरी ने प्रशिक्षण के अनुभवों को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में पार्टी की गांधी विचारधारा, अनुशासन, लक्ष्य, सूचना, अंतरराष्ट्रीय राजनीति का भारत से संबंध तथा कैसे संगठन अपने आप को धरातल पर मजबूत बनाएं जैसे विषयों को लेकर 40 कक्षाएं आयोजित की गई। जिसमें राजनीतिक बारीकियों के साथ साथ गांव भ्रमण, सामाजिक एवं आर्थिक सर्वे जैसे विषयों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।

इस कार्यक्रम के 9वे दिन नेता विपक्ष राहुल गांधी ने विशेष सेशन लिया और कहा कि वह चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी की नींव जिला संगठन मजबूत हो ओर उन्हें विशेष अधिकारों के साथ सीधे केंदीय नेतृत्व से संपर्क तथा निगरानी में कार्य करना है और पार्टी को जन जन तक पहुंचाना है। राहुल गांधी ने कहा कि वह चाहते हैं कि भविष्य का प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जिलाध्यक्षों में से बने, उन्होंने दोनों राज्यों के अध्यक्षों को उनके अधिकार तथा कर्तव्यों के साथ बताया कि अब उनका आंकलन कार्यों से किया जाएगा ना कि सिफारिश से।

इस दौरान राहुल गांधी सभी कांग्रेस जिलाध्यक्षों के परिजनों से भी मिले और बातचीत करते हुए उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में जाना।
रुड़की महानगर जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट की धर्म पत्नी भावना चौधरी ने राहुल गांधी को रुड़की में कुटीर उद्योग में निर्मित पीतल की अशोक स्तंभ भेंट किया, पुत्री पूर्णिमा एवं भतीजे उदय से उनके शिक्षा, नौकरी एवं भविष्य के लिए बधाई दी।




© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies