

दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से 18 जनवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक और भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। साकेत स्थित हरमिलाप भवन में होने वाला कार्यक्रम केवल एक औपचारिक बैठक नहीं, बल्कि उत्तराखंड सरकार के खिलाफ व्यापारियों की एकजुटता और रणनीतिक भी तैयार की जाएगी।


प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि बैठक में प्रदेश के 20 जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री और 376 इकाइयों के पदाधिकारी जुटेंगे। इस दौरान समाज सेवा और व्यापारिक उत्थान में योगदान देने वाले 20 व्यापारियों को 'भामाशाह सम्मान' और 4 व्यापारियों को 'पंडित रूपचंद शर्मा स्मृति पुरस्कार' से नवाजा जाएगा। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन इकाइयों का कार्यकाल 6 माह पूर्व समाप्त हो चुका है और चुनाव नहीं हुए हैं। वे इस कार्यसमिति का हिस्सा नहीं होंगी।


प्रदेश अध्यक्ष (राज्य मंत्री) नवीन चंद्र वर्मा और जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा के नेतृत्व में संगठन ने सरकार के समक्ष 10 सूत्रीय मांग पत्र रखने की रणनीति तैयार की है। व्यापारियों का कहना है कि वे केवल 'वोट बैंक' नहीं हैं, बल्कि अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।
कार्यक्रम में प्रदीप बत्रा, उमेश कुमार, फुरकान अहमद, ममता राकेश और वीरेंद्र जाति के साथ नगर मेयर को भी आमंत्रित किया गया है। जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने स्पष्ट संदेश दिया कि व्यापारी समाज उसी जनप्रतिनिधि के साथ खड़ा होगा, जो उनके हितों की रक्षा करेगा।
जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने बताया कि नगर को 101 तोरण द्वारों से सजाया गया है। कार्यक्रम संयोजक प्रमोद रस्तोगी एवं सह-संयोजक अनूप राणा ने अतिथियों के स्वागत और बैठक की सफलता के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी प्रमोद गोयल व प्रमोद जौहर ने विश्वास जताया कि यह कार्यसमिति प्रदेश के व्यापारिक इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी।

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies