रुड़की। दायां गंगनहर किनारा स्थित घाट पर सम्राट पृथ्वी राज चौहान की प्रतिमा स्थापति की गई। प्रतिमा का अनावरण पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया।

पृथ्वीराज चौहान क्षत्रिय विकास महासभा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा क्षत्रियों का इतिहास देश के लिए बलिदान देने का रहा है। क्षत्रिय राजाओं ने लगातार पांच सौ साल मुगलों का सामना किया अगर यह क्षत्रिय न होते तो आज देश के क्या हालात होते यह सोचने वाली बात है। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज इसलिए पूज्य है क्योंकि उन्होंने बलिदान दिया।
उन्होंने कहा कि जो राष्ट्र त्याग और बलिदान को भूल जाता है वह राष्ट्र आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने केवल एक समाज नहीं बल्कि सर्वसमाज के लिए बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि वीरों का इतिहास पढ़ाया जाना चाहिए। आज तक मुगलों का इतिहास पढ़ाया गया जो समाज में गंद घोलने का काम करता है लेकिन अब नई शिक्षा नीति वीरों का इतिहास आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने का काम करेगी। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि एकजुटता में शक्ति है इसलिए अपने समाज को ही नहीं बल्कि सर्वसमाज को साथ लेकर आगे बढ़ें।
उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज ने राष्ट्रभक्ति की एक मिशाल के रूप में कार्य किया है। मेयर अनीता अग्रवाल ने कहा रुड़की के लिए यह ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण अवसर है कि रुड़की में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थापित हुई है। उन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ी को देश के वीरों की गौरवगाथा को याद दिलवाएगी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि क्षत्रिय समाज का इतिहास गौरवशाली था है ।
इस समाज ने सदैव देश के लिए अपना बलिदान दिया है। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि सर्वसमाज को साथ लेकर आगे बढ़ें। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष यशवंत सिंह चौहान एवं संचालन अरविंद राजपूत ने किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान,,पूर्व मेयर यशपाल राणा,वरिष्ठ भाजपा नेता मयंक गुप्ता,प्रणय प्रताप सिंह,ललित मोहन अग्रवाल,अक्षय प्रताप सिंह,देवी सिंह राणा,तेज सिंह राणा,अशोक राणा,नितिन गोयल,सोहन सिंह राणा,विशाल राणा,शुभम चौहान,मूला सिंह चौहान,मोनू चौहान,रोमा सैनी आदि उपस्थित रहे।
काशीपुर की घटना पुलिस की नाकामी..
उधमसिंह नगर के काशीपुर में किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने के बारे में पूछे जाने पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि घटना निंदनीय है और यह सीधे तौर पर पुलिस की नाकामी है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies