
दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। आज जिला कांग्रेस कमेटी महानगर के तत्वाधान में कैंप कार्यालय जिला कांग्रेस से लेकर चंद्रशेखर चौक तक अंकित भंडारी को न्याय दिलाने हेतु बंद का समर्थन करते हुए कांग्रेस जनों द्वारा पैदल मार्च में विभिन्न संगठनों के साथ शामिल होकर उनका सहयोग किया ताकि उत्तराखंड की बेटी अंकिता को न्याय मिल सकें। कांग्रेस जनों ने चंद्रशेखर चौक पहुंच कर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी कर सरकार का पुतला दहन किया।

अंकित भंडारी हत्याकांड को लेकर एक विशाल मार्च का आयोजन कांग्रेस जिला कार्यालय से शुरू किया गया तथा एसडीएम चौक बस अड्डे रुड़की टॉकीज चौक, सिविल लाइंस बाजार से होते हुए चंद्रशेखर चौक पर सरकार का पुतला दहन कर समापन हुआ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बहुत खेद की बात है की सरकार ने जो प्रत्यावेदन केंद्र को भेजा है उसे सार्वजनिक नहीं किया गया और ना ही मैटर आफ कॉन्टैसट जिसके आधार पर सीबीआई जांच करें वह भी नहीं बताया गया है वहीं दूसरी और एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम नवीन जोशी है उसकी तहरीर पर मुकदमा कायम कर सीबीआई जांच की बात बताई गई है। 
कांग्रेस का कहना है कि अगर कल सीबीआई ने इस मुकदमे को बंद कर दिया तो न्यायालय में अंकिता भंडारी के परिजनों को क्या अधिकार होगा क्योंकि न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट करता ही मुकदमे में आपत्ति अथवा सहमति रख सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा अपने बड़े नेताओं को बचाने की है और अंकित भंडारी को न्याय दिलाना सरकार नहीं चाहती है। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि जब तक अंकित भंडारी को न्याय नहीं मिलेगा कांग्रेस अपना संघर्ष जारी रखेंगी। 

वरिष्ठ नेता सचिन गुप्ता ने कहा कि अंकित भंडारी को न्याय मिलना बहुत जरूरी है जिसके लिए निष्पक्ष जांच तभी हो सकती है जब सीबीआई के अधिकारी किसी जज के निगरानी में जांच करें। उन्होंने कहा कि आज जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी को पुलिस द्वारा उनके घर पर नजर बंद किया जाना इस बात का सबूत है कि सरकार नहीं चाहती की अंकिता भंडारी को न्याय मिले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तमाम साथियों ने जिला कांग्रेस के कैंप कार्यालय पहुंचकर जुलूस एवं पुतला दहन के कार्यक्रम में भाग लिया।

युवा नेता प्रणय प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकित भंडारी को न्याय दिलाने के लिए लोगों को सहयोग करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे किसी अपराध की पुर्नवृत्ति ना हो। कार्यक्रम में फुरकान अहमद विधायक भी शामिल रहे। इस मौके पर विधायक फुरकान अहमद, सचिन गुप्ता, प्रणय प्रताप, संजय गुड्डू, हाजी नौशाद, मुनफेत अली, डॉक्टर हरविंदर सिंह, भूषण त्यागी, आशीष चौधरी, डॉ मीर अहमद, सौरभ सैनी, मदन पाल भड़ाना, विशाल सहगल, अश्विनी छाबड़ा, मोहित त्यागी, सुधीर चौधरी, महफूज, भानु प्रताप, राव परवेज खान, मोनू त्यागी, विकास, मकसूद हसन, उम्मीद गाजी, सलमान, रिजवान, अहमद, नीरज सैनी, रईस गुप्ता, पंकज सोनकर, सुभाष चंद्र शर्मा, नसीर अहमद, जाकिर हुसैन, सुशील कश्यप, वाहिद गॉड, सुभाष चौधरी, मिंटू कुमार, नंदलाल यादव, वंश वर्मा, अमित मलिक, अजय राठौर, राजू, शोभित नागर, आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies