
दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। मंगलौर विधानसभा चुनाव 2027 की आहट के बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने धरातल पर अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए चुनावी बिगुल फूंक दिया है, जिसके तहत नारसन स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित भव्य धन्यवाद कार्यक्रम में उन्होंने ठोई, कागावाली, गोपालपुर और नाथूखेड़ी के ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ हुए जोरदार स्वागत से उत्साहित भड़ाना जनसभा में भावुक नज़र आए और उन्होंने स्पष्ट किया कि विधायक का पद उनके लिए बहुत छोटा है, क्योंकि वे यहाँ की जनता के बीच एक बेटे और भाई के रूप में सेवा करने आए हैं। मंगलौर की जनता से मिले अपार प्रेम और सम्मान को हजार गुना बढ़ाकर वापस करने का संकल्प लेते हुए उन्होंने ऐलान किया कि वे मरते दम तक क्षेत्र के सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे और विकास व जन-सेवा का यह सिलसिला कभी नहीं थमेगा।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies