
दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। महानगर कांग्रेस, रुड़की जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने की लड़ाई कांग्रेस ने शुरू की थी। इसलिए कांग्रेस इस लड़ाई को आखिर तक लड़ेगी। रविवार को होने वाले उत्तराखंड बंद को कांग्रेस का पूरा समर्थन रहेगा। इसके लिए उन्होंने सामाजिक, व्यापारिक संगठनों तथा नागरिकों से भी बंद में समर्थन का आह्वान किया है। 
सिविल लाइंस स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता में महानगर, रुड़की जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी मामले में भाजपा और पुष्कर सिंह धामी सरकार शुरू से ही लीपापोती करती रही है। सरकार ने शुरू से ही वीआईपी को बचाने का प्रयास किया है। कभी वीआईपी का नाम ही नहीं आया है। भाजपा का इतिहास बलात्कारियों के साथ खड़ा रहने का रहा है। पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनोवर का वीडियो सामने आने के बाद फिर से इस मामले ने तूल पकड़ा, जबकि कांग्रेस शुरू से ही उत्तराखंड की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए उनके परिजनों के साथ खड़ी रही है।
कांग्रेस लगातार इस मामले में धरने-प्रदर्शनों को लेकर सड़क पर है। जिसके बाद सरकार ने अपनी साख बचाने के लिए अब सीबीआई जांच की संस्तुति तो कर दी है, लेकिन कांग्रेस इससे संतुष्ट नहीं हैं। कांग्रेस सीबीआई के सिटिंग जज की निगरानी में जांच चाहती है। अंकिता के परिजनों ने भी यही मांग की है और कांग्रेस अंकिता के परिजनों के साथ खड़े हैं। राजेंद्र चौधरी ने कहा कि यह उत्तराखंड और उत्तराखंड की बेटियों के सम्मान का मामला है। इसलिए जांच सिमित अवधि में पूरी की जाए। 
दोनों वीआईपी को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया जाए और दोनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जाए। ताकि सच बाहर आ सके। उत्तराखंड सरकार को सीबीआई जांच की संस्तुति का पत्र भी सार्वजनिक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बंद में पूरी तरह से कांग्रेस का समर्थन रहेगा। बंद के दौरान कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का पुतला भी दहन किया जाएगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सभी सामाजिक, व्यापारिक संगठनों तथा नागरिकों से भी बेटियों की सुरक्षा और सम्मान में बंद को समर्थन दिए जाने का आह्वान किया है।

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies