
दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। सोशल मीडिया पर उपजा विवाद शुक्रवार शाम रुड़की की सड़कों पर खूनी संघर्ष में बदल गया। मंगलौर और रुड़की के दो युवकों के बीच इंस्टाग्राम पर शुरू हुई 'जुबानी जंग' इस कदर बढ़ी कि बात जानलेवा हमले और फायरिंग तक पहुंच गई। जान बचाने के लिए एक युवक पेट्रोल पंप के केबिन में जा घुसा, लेकिन हमलावरों ने पीछे से आकर केबिन के भीतर ही उस पर फायर झोंक दिया।

जानकारी के अनुसार, रुड़की कोतवाली क्षेत्र के गोल भट्टा निवासी एक युवक का मंगलौर निवासी युवक से इंस्टाग्राम पर विवाद हो गया था। दोनों के बीच गाली-गलौज हुई और सोशल मीडिया के माध्यम से ही एक-दूसरे को देख लेने की चेतावनी दी गई। शुक्रवार शाम जब मंगलौर का युवक अपने साथियों के साथ मोहम्मदपुर गांव पहुंचा, तो वहां पहले से मौजूद गोल भट्टा और पीरपुरा के युवकों ने उन्हें घेर लिया और सड़क पर लिटा-लिटाकर बेरहमी से पीटा।
हमलावरों से जान बचाकर भाग रहा एक युवक गांव के बाहर स्थित पेट्रोल पंप के केबिन में जा छुपा। हमलावर तमंचा लहराते हुए उसके पीछे केबिन तक पहुंच गए और युवक को निशाना बनाकर गोली चला दी। अचानक हुई फायरिंग से सेल्समैन और अन्य कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे।घटना पर रोष व्यक्त करते हुए स्थानीय पार्षद सचिन चौधरी ने कहा कि कुछ अराजक तत्व क्षेत्र का माहौल खराब करने की फिराक में घूमते रहते हैं।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे युवकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।पेट्रोल पंप स्वामी की ओर से अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। रुड़की कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies