News

1/9/2026 3:23:13 PM

बिशम्भर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स ने धूमधाम से मनाया 23वाँ स्थापना दिवस...


दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::

​रुड़की। रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित बिशम्भर सहाय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में संस्थान का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ​हवन-पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संगम ​स्थापना दिवस का शुभारंभ पारंपरिक पद्धति से विधिवत हवन-पूजन के साथ हुआ। इसमें संस्थान प्रबंधन, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने पूर्ण श्रद्धा के साथ आहुति दी और संस्थान की निरंतर उन्नति व समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात केक काटकर स्थापना दिवस की खुशियाँ साझा की गईं।

​उत्सव को और भी यादगार बनाने के लिए विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। छात्रों ने नृत्य, गायन और नाटकों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे पूरा परिसर हर्षोल्लास से सराबोर हो गया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के पदाधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। चंद्र भूषण शर्मा सचिव ने कहा कि पिछले 23 वर्षों से संस्थान शिक्षा, संस्कार और अनुशासन को मूल मंत्र मानकर कार्य कर रहा है। हमारा लक्ष्य केवल डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक तैयार करना है।

सौरभ भूषण शर्मा (कोषाध्यक्ष): उन्होंने संस्थान की प्रगति का श्रेय टीमवर्क और शिक्षकों की निष्ठा को देते हुए भविष्य में आधुनिक संसाधनों के विस्तार की प्रतिबद्धता दोहराई। ​गौरव भूषण शर्मा (मैनेजिंग डायरेक्टर): उन्होंने तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि संस्थान युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूने के लिए सशक्त बना रहा है।

​गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ​कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षकगणों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर शहज़ेब आलम, दिवाकर जैन, शाहीन, विशाल सैनी, शिवानी, विपुल गुप्ता, आबाद, शबनम, प्रवीण कुमार, सुधीर सैनी, रुचि, सुनील चौधरी, सोनी और आयुषी शर्मा सहित अन्य अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। ​समारोह के समापन पर सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। यह दिवस संस्थान की उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies