दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। वीजी स्पोर्ट्स एकेडमी में चल रहे अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में ऋषि क्रिकेट एकेडमी ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए वीजी रेड को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस शानदार जीत के नायक गेंदबाज मुकुंद रहे, जिन्होंने अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर वीजी रेड की पूरी टीम को धराशायी कर दिया।

मंगलवार को हुए मैच में वीजी रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन ऋषि क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। ओपनिंग करने उतरे आरव बब्बर 17 रन और नक्ष बिरला 3 रन टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके। मुकुंद की घातक गेंदबाजी के सामने वीजी रेड का मध्यक्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
अंत में सिद्धार्थ ने 8 रन बनाकर स्कोर को 59 रनों तक पहुँचाया। पूरी टीम 17.1 ओवरों में केवल 59 रनों पर सिमट गई। मुकुंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके। रौनक गुप्ता ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए।60 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषि क्रिकेट एकेडमी ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। सुहैल अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 30 रन बनाए, जबकि दीपक सैनी ने 15 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
हालांकि वीजी रेड के अजय राज त्यागी ने 2 विकेट लेकर संघर्ष करने की कोशिश की, लेकिन ऋषि क्रिकेट एकेडमी ने महज 9.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर 62 रन बना लिए और 6 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच मुकुंद रहे। एकेडमी संचालक अंकित मेंहदीरत्ता ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं और यह खिलाड़ी देश का भविष्य हैं।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies