News

1/6/2026 5:36:21 PM

अंकिता भंडारी मामले में कांग्रेस का विरोध जुलूस-हरीश रावत बोले जब नाम सामने आए तो कारवाई क्यों नहीं...

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::


रुड़की। अंकिता भंडारी मामले में कांग्रेस के द्वारा कलियर और रुड़की विधासभा क्षेत्र में न्याय यात्रा निकाली गई। न्याय यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

गढ़वाल सभा से शुरू हुई पदयात्रा आजाद नगर चौक होते हुए बीएसएम तिराहा पहुंची। हाथों में पोस्टर लेकर लोगों ने जमकर नारेबाजी की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा एक तरफ पूरा उत्तराखंड है जो अंकिता के लिए न्याय की मांग कर रहा है लेकिन दूसरी ओर सरकार अपनी हठधर्मिता पर उतारू है और आरोपियों को बचाने के लिए कवच बनकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि आज तमाम सबूत सामने आ चुके हैं लेकिन अब भी उन वीआईपी पर कोई कारवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड मामले में न्याय दिलवाने के नाम पर दिल्ली से देहरादून तक की भाजपा मौन हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जनता के विश्वास का प्रतीक होता है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चाहिए कि जो नाम अब तक सामने आएं हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा जब से सत्ता में आई है तब से महिलाओं पर अत्याचार के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। कलियर विधायक एवं रुड़की ग्रामीण जिलाध्यक्ष फुरकान अहमद ने कहा भाजपा सरकार अंकिता हत्याकांड के आरोपियों पर कारवाई से बच रही है। उन्होंने कहा चाहें अंकिता भंडारी हत्याकांड हो या शांतरशाह में नाबालिक के साथ बलात्कार और हत्या का मामला सरकार को तत्काल सामने आए नामो पर एफआईआर कर कारवाई करनी चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता महिपाल सिंह ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले ही बेटियों का शोषण कर रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, रुड़की महानगर अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह,प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता,विकास त्यागी, प्रणय प्रताप,परवेज अहमद, मरगूब कुरैशी, महिपाल सिंह,राव आफाक,राव शेर मोहम्मद,सलीम खान,श्री गोपाल नारसन,मेलाराम प्रजापति,सुभाष सैनी,वीरेंद्र सिंह,पंकज सैनी,मुल्कराज सैनी,योगेश धीमान,गौरव,आशीष सैनी,आदेश सैनी, सेठपाल परमार,सीपी सिंह, अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies