दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। रविवार को रामनगर स्थित एक होटल में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज रजि. ने अनुज सैनी की सक्रियता को देखते हुए अनुज सैनी को ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज ने उत्तराखंड में प्रदेश सह सचिव के पद पर नियुक्त किया है। इस अवसर पर ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष नरेश सैनी एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों ने अनुज सैनी का फूल माला पहनकर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष नरेश सैनी ने कहा कि अनुज सैनी के संगठन में आने से समाज को मजबूती मिलेगी और वह समाज को आगे बढ़ने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह भाजपा में भी कर्मठता एवं निडरता के साथ काम करते हैं। जिसका आने वाले समय मे समाज को लाभ मिलेगा।
भाजपा में विभिन्न पदों पर जिम्मेदारियां निभाई है। अभी वह भाजपा में ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इस मौके पर अनुज सैनी ने कहा कि ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज रजि. के पदाधिकारी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उस पर मैं खरा उतारने का प्रयास करूंगा और समाज के उत्थान के लिए कार्य करूंगा। अनुज सैनी ने इसके राष्ट्रीय स्तर एवं प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies