दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। एजेंट के जाल में फंसे भारतीय को यूक्रेन और रूस की जंग में धकेला जा रहा है। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले विवेक को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर यूक्रेन भेजा गया था यूक्रेन पहुंच कर भारतीय युवकों को यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग में जबरदस्ती धकेला गया। ऐसे ही कई भारतीय यूक्रेन में फंस गए हे जिसमें कई भारतीय की मौत भी हो गई है। यूक्रेन से 8 दिसंबर को भारत लौटे उत्तराखंड के निवासी विवेक रावत ने सरकार से भारतीय को वापस लाने की मांग की है। मंगलौर गुड मंडी स्थित किसान यूनियन कार्यालय में किसान यूनियन के साथ मिलकर प्रेस वार्ता करते सरकार से जालसाजी कर भारतीय युवकों को फुसलाकर विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वही एक जनवरी को पानीपत से दिल्ली तक पदयात्रा निकाल कर सरकार से भारतीयों को वापस लाने की मांग करेंगे। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने कहा कि एजेंट नौकरी के नाम पर भारतीय को विदेशों में फंस रहे है कई भारतीय युवकों की मौतें भी हो चुकी है लेकिन सरकार इसपर कोई ध्यान नहीं दे रही है। सरकार को जल्द से जल्द विदेश में फंसे भारतीय को वापस लाने के लिए कदम उठाना होगा.
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies