
दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
रुड़की। कबाड़ गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों की मदद से फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।


घटना बुधवार शाम की बताई गई है जब मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लिबरहेडी स्थित सोनू ट्रेडर्स कबाड़ गोदाम में अचानक से आग लग गई। आग ने रौद्र रूप लिया तो सूचना फायर ब्रिगेड मंगलौर को दी गई। लेकिन आग बढ़ते देख रुड़की से भी दमकल गाड़ी मंगानी पड़ी।
मंगलौर और रुड़की के तीन फायर टैंकरों की मदद से होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को कड़ी मेहनत एवं लगन अथक प्रयास से आग पर चारों तरफ से पानी की बौछारें कर आग को पूर्ण से बुझाया एवं आग को फैलने से भी रोका।
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पास ही स्थित आवासीय भवनों को भी जलने से बचाया। उक्त कबाड़ के खुले मैदान में रखा प्लास्टिक का सामान कबाड़ आदि जल गया है अन्य कोई जनहानि नहीं हुई। माना जा रहा है कि आग सम्भवत गोदाम के पास जा रही विद्युत लाइन वायरों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी से लगी होगी।
उक्त कबाड़ गोदाम स्वामी शमशाद पुत्र शागीर निवासी लीबरहेडी को अग्निशमन अधिकारी द्वारा आवश्यक हिदायत एवं निर्देश दिए गए।घटनास्थल पर गई टीम में बंश नारायण यादव अग्निशमन अधिकारी रुड़की, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, लीडिंग फायरमैन भगवती प्रसाद,चालक विपिन सिंह तोमर,चालक मोहन सिंह नेगी, फायरमैन जगवीर सिंह,फायरमैन हरिश्चंद्र राणा,फायरमैन शंकर कुमार,फायर यूनिट मंगलौर थाना मंगलौर से चालक नरेंद्र सिंह तोमर फायरमैन राजेंद्र सिंह गुरुंग और फायरमैन अभिषेक राज शामिल रहे।

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies