
दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। अंकिता भंडारी हत्याकांड में दोषियों पर कार्रवाई और मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर महानगर कांग्रेस ने चंद्रशेखर चौक पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने मामले में गट्टू नाम के व्यक्ति का नाम सामने आने पर उसकी गिरफ्तारी की मांग भी की। 
रुड़की चंद्रशेखर चौक पर आयोजित प्रदर्शन के दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा भाजपा के एक नेता की अपनी पत्नी से हुई वार्ता में जो खुलासा हुआ है इससे स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो गई है कि भाजपा के बड़े नेता इसमें संलिप्त हैं।
उन्होंने कहा कि मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए। असली दोषी जेल भेजे जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में गट्टू नामक व्यक्ति की संलिप्तता सामने आई है पुलिस को उसकी गिरफ्तारी कर लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने चाहिए ताकि सच जनता के सामने आए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने भाजपा को महिला विरोधी सरकार बताया। 
कांग्रेस नेत्री पूजा गुप्ता ने कहा कि भाजपा राज में महिलाओं का उत्पीड़न लगातार बढ़े हैं लेकिन महिलाओं के साथ हुई घटनाओं में सरकार न्याय दिलवाने में नाकामयाब साबित हुई है। अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच करने के साथ मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए। प्रदर्शन करने वालों में हेमेंद्र चौधरी, सादात मसूद, गुड्डू चौधरी, मदनलाल भड़ाना, पंकज सोनकर, मोहित त्यागी,सुशील कश्यप, उम्मेद गाजी आदि मौजूद रहे।

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies