दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। रुड़की निवासी गरिमा चड्ढा को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इंडिया अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह अवार्ड चित्रकला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उनके 25 वर्षों के समृद्ध अनुभव, समर्पण और उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए दिया गया। इस कार्यक्रम में गरिमा उत्तराखंड से प्रतिभाग करने वाली अकेली प्रतिभागी थी। 
नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया संसद मार्ग में 14 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में उत्तराखंड से चयनित प्रसिद्ध पेंटिंग आर्टिस्ट गरिमा चड्ढा को चित्रकला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उनके 25 वर्षों के समृद्ध अनुभव,समर्पण और उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए इंडिया अचीवर्स अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में उन्होंने उत्तराखंड प्रदेश से वह अकेली प्रतिनिधि थी जिनका चयन हुआ था। कार्यक्रम का आयोजन आर वी ग्रुप और डार्क रोज के द्वारा किया गया। गरिमा चड्ढा ने बताया कि कार्यक्रम में पटना की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ. नीतू नवगीत ,भारत इकोटेक के प्रबंध अधिकारी डॉ. नवीन राठौर,मिसेज नॉर्थ एशिया अर्थ 2017 वर्षा चौहान,जीके इंटरनेशनल डीजल के सीईओ गोपाल कृष्ण खंडेलवाल, आदि अनेक गणमान्य हस्तियां उपस्थित रही
।सम्मान प्राप्त करने पर गरिमा चड्ढा ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया तथा कहा भविष्य में भी भारतीय कला और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्य करती रहेंगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies